Home उत्तराखण्ड धारा 370 और 35 ए हटाने का प्रस्ताव पेश करने के बाद...

धारा 370 और 35 ए हटाने का प्रस्ताव पेश करने के बाद खुशी का माहौल

330
0
SHARE

चमोली जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने का प्रस्ताव पेश करने के बाद पूरे देश की तरह चमोली में भी खुशी का माहौल है। जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इसे भारतीय इतिहास का ऐतिहासिक कदम बताया है। जिसे देखते हुए चमोली नगरों में जहां भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से रैली निकालकर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों भारत सरकार के इस फैसले पर एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी जाहिर की।
सोमवार दोपहर बाद गृहमंत्री द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने का प्रस्ताव राज्य सभा में रखा गया। जिसके सूचना मिलते ही चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, गौचर, थराली सहित पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। जिसके बाद यहां भापजा के साथ सामाजिक संगठनों की ओर से रैली निकालकर और मिठाईयां बांटकर खुशी व्यक्त की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here