Home उत्तराखण्ड 15 अगस्त की तैयारियों में जुटी नगर पालिका जोशीमठ

15 अगस्त की तैयारियों में जुटी नगर पालिका जोशीमठ

419
0
SHARE

जोशीमठ नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर के सभी गणमान्य नागरिक और स्कूलों के अध्यापक , प्रधानाचार्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे बैठक में 15 अगस्त को शांति पूर्ण रूप से मनाने साथ की मार्चपास,प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार करने पर भी विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने सुझाव रखा कि इस बार नगर पालिका को रविग्राम में स्कूलो की परेड करानी चाहिए कहां कि रविग्राम में भविष्य में भव्व स्टेडियम बनाया जाना है इसलिए वहां पर कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए इस पर लोगों ने सहमति जताई साथ ही 15 अगस्त को व्यापार सभा की और से मिष्ठान वितरण की व्यवस्था वन विभाग को निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस बार 15 को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा जिस पर बोर्ड बैठक में चर्चा की जा चुकी है बताया कि पूर्व की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित होंगे 13,14 अगस्त को खेल कूद का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर पालिका परिषद के सभी वार्डों के सदस्य व्यापार सभा के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ,सभी स्कूलो के अध्यापक,वन विभाग के एसडीओ, जोशीमठ थाना प्रभारी जसपाल सिंह, नगर पालिका के अधिशासी सत्य प्रकाश नौटियाल, कमल रतूड़ी, अतुल सती,प्रकाश नेगी, ललीता देवी,बोबी भिलंगना, आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here