Home उत्तराखण्ड पंचर होने के कारण यात्री वाहन हुआ दुर्घनाग्रस्त

पंचर होने के कारण यात्री वाहन हुआ दुर्घनाग्रस्त

251
0
SHARE

 

*वाहन के टायर में लोहे की नाल नुमा किल चुभने से टायर पंचर होने के कारण यात्री वाहन हुआ दुर्घनाग्रस्त, पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को सकुशल किया गया रेस्क्यू, अन्य वाहन मंगाकर सभी को दर्शन हेतु भेजा श्री बद्रीनाथ*

आज दिनांक 20/05/2019 को सूचना मिली कि हवा बैंड हनुमान चट्टी के पास एक टैंपो ट्रैवल सडक के किनारे पलट गया है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गोविंदघाट पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो वाहन नंबर HR 45C 5597 सड़क पर पलटा था, बताया गया उक्त वाहन में सवार यात्री दर्शन हेतु श्री बद्रीनाथ जा रहे थे, टायर में लोहे की नाल नुमा कील चुभने के कारण टायर पंचर होकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिसमें कुल 12 यात्री 7 महिला 5 पुरूष थे, पुलिस द्वारा यात्रियों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया, वाहन मे सवार सभी यात्री *ग्राम तरावडी जिला करनाल हरयाणा* के थे, जिसमें एक यात्री अनुपमा जेन को काफी चोट थी जिनको पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल भिजवाया गया तथा अन्य यात्रीयो को सांत्वना दी गई तत्पश्चात अन्य वाहन मंगवाकर श्री बद्रीनाथ धाम दर्शन हेतु भिजवाया गया, यात्रियों द्वारा पुलिस के सहयोग की प्रशंसा की गई जनपद चमोली पुलिस का हार्दिक धन्यवाद किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here