एक सप्ताह में ही भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं
मौसम खराब होने के बाद भी बद्रीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों का आना जाना लगा हुआ है तो भगवान नारायण के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं बढ़ती यात्रा को देखकर मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने चार चौबंद व्यवस्था की है वही यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है पुलिस और एसडीआरएफ टीम बद्रीनाथ धाम में तैनात की गई है बद्रीनाथ धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है 2013 की आपदा के बाद बद्रीनाथ धाम में 2016- 17 और 18 में तीर्थ यात्रियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हुई है जिससे मंदिर समिति से लेकर शासन को भी काफी फायदा हुआ है सरकार का ध्यान भी बद्रीनाथ धाम की यात्रा को बढ़ाना है इसलिए इन दिनो प्रशासन भी पूर्ण रूप से बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर फोकस कर रहा है
I am genuinely delighted to read this webpage posts which includes lots of
useful facts, thanks for providing such data.
On the web casinos also preseent robust VIP applications
catered to higher rollers.
Here is my web-site :: 토토모아