भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं अब 6 महिने देश विदेश के श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पाएंगे शुक्रवार को सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ठीक ब्रह्म मुहूर्त में 4:15 पर भगवान बद्री विशाल के कपाट खोल दिए गए इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने
कपाट खुलने से पहले भगवान बद्री विशाल के मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था इस दौरान जगमगाए रोशनी में भगवान बद्री विशाल का मंदिर मानो स्वर्ग के समान लग रहा था चारों तरफ लगी हुए रंग बिरंगे फूल और श्रद्धालुओ की जय जयकार से पूरा बद्री विशाल का धाम नारायण की गूंज से गुंजायमान हो उठा इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह भी देखा गया
कपाट खोलने के दौरान बद्रीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं 4 से 5 घंटे तक लाइन पर खड़े रहकर दर्शन किए
सुबह से ही लंबी लंबी कतारों में श्रद्धालु दर्शनों के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे और दर्शन करने के बाद अपनी अपनी मनोकामनाएं भगवान नारायण से मांगी
भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु का सबसे प्रिय धाम माना जाता है यहां पर आकर भगवान विष्णु विराजमान हो गए और यहीं पर अपने भक्तों को दर्शन देने लगे जबकि कई स्थानों पर भगवान विष्णु ने जन्म ले कर अपने कार्यों को संपन्न कर वहां से चले गए लेकिन बद्रीनाथ धाम एक ऐसा धाम है जो कि भगवान विष्णु का गृह धाम भी कहा जाता है यानी कि यहीं पर भगवान विष्णु आवास बनाकर रहने लगे सतयुग में यह धाम बड़ा ही आलौकिक एवं सौंदर्य पूर्ण दिखाई देता है इसलिए इस धाम को मोक्ष धाम भी कहा जाता है मान्यताओं के अनुसार बद्रीनाथ धाम में जो भी तीर्थ यात्री अपने पितरों को तर्पण देते हैं तो स्वर्ग में उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है इसलिए भू बैकुंठ को मोक्ष धाम भी कहा जाता है
भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम में इस बार शासन प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर रखी है लोगों में व्यवस्थाओं को देखकर काफी उत्साह भी दिखाई दे रहा है क्योंकि बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद लोगों की आजीविका भी इसी से जुड़ी हुई होती है बद्रीनाथ धाम में लोग व्यापार के साथ साथ भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए भी पहुंचते हैं
बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने के अवसर पर लगभग 8000 तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे इस बार तीर्थ यात्रियों की संख्या में थोड़ी कमी देखी गई लेकिन धीरे-धीरे आप संख्या और बढ़ती जाएगी क्योंकि बद्रीनाथ धाम में इस बार व्यवस्थाएं ठीक-ठाक कर दी गई है बद्रीनाथ धाम में रहने खाने की कोई समस्या नहीं है और मंदिर समिति तथा जिला प्रशासन चमोली को भी आस है इस बार बद्रीनाथ धाम की यात्रा में तेजी के साथ वृद्धि दर्ज की जाएगी
Найти актуальное зеркало казино
Дрип можно в поисковой системе
Яндекс или Google.
Beneath are the New York casios on the internet we would
not advocate for April.
Here is my webpage :: joe2006.Com