चमोली के जोशीमठ में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है वहीं कई जगहों पर पेड़ टूटने से यातायात भी बाधित हो गया है ।
जोशीमठ के एम ई एस रोड पर पेड़ टूटने से आवाजाही मैं परेशानी का सामना वाहन चालकों को करना पड़ रहा है लगातार हो रही बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ की मोटी चादर जम गई है बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं निचले इलाकों में मंगलवार से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है
बारिश से नाले उफान पर आने शुरू हो गए हैं बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं लोगों की माने तो इस तरीके की बारिश अप्रैल माह में कई सालों के बाद दिखाई दे रही है इन दिनों पहाड़ों में खेती का काम जोर-शोर से चलता है लेकिन 2 दिन से हो रही बारिश से सब कुछ ठप पड़ चुका है
बद्रीनाथ धाम में मंदिर समिति के द्वारा बर्फ हटाने का काम शुरु किया गया था लेकिन बारिश और बर्फबारी के बाद उसमें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
जोशीमठ के स्थानीय निवासी रमेश डिमरी का कहना है कि बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही हैं बताया कि इस बार विंटर सीजन में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है और उसके बाद अप्रैल माह में इस तरीके की मूसलाधार बारिश और बर्फबारी से लोगों की आफत बढ़ गई है।
स्थानीय निवासी हर्षा शाह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है नाले उफान पर बह रहे हैं पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
जोशीमठ में कई सालों के बाद इस तरीके की बर्फबारी और बारिश देखी गई है 2018 और 19 में मौसम का मिजाज पहाड़ों में कुछ और ही नजर आ रहा है
This helps your web page obtain indexed and obtain even more web traffic in a much
faster amount of time.
My blog post – Joni
Very energetic blog, I liked that bit. Will there be a part 2?
fantastic publish, very informative. I ponder why the opposite experts of this sector don’t
understand this. You should proceed your writing. I’m confident, you’ve a great readers’ base already!
I think the admin of this website is actually working hard in favor of his web site, because here every data is quality based material.