जोशीमठ विकासखंड के सलुड गांव में अज्ञात बीमारी ने पैर पसार दिए हैं ग्रामीणों के अनुसार पिछले 15 बीस दिनों से गांव में लोगों के पैरों और आंखों के नीचे सूजन दिखाई दे रही है जो निरंतर बढ़ती जा रही है
मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोगों में रोष भी दिखाई दे रहा है ग्रामीणों ने आज उप जिला अधिकारी जोशीमठ से मिलकर पत्र में लिखा है लिखित रूप से शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि उनके गांव में एक मेडिकल कैंप लगाया जाए ताकि अज्ञात बीमारी से लोगों को बचाया जा सके ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में लगभग ढाई हजार से तीस हजार की जनसंख्या निवास करती है और निरंतर जिस तरीके से बीमारी फैल रही है उससे लोगों में भय भी पैदा हो रहा है
वही उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता जोशीमठ ने कहा है कि मौके पर प्रशासन की टीम के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी भेजा जाएगा और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर ही अज्ञात बीमारी का पता लगाया जाएगा