आदर्श आचार संहिता लगने के बाद चमोली जनपद में भी प्रशासन सतर्क हो गया है जगह-जगह राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टर हटाए जा रहे हैं वहीं प्रशासन ने जनता से भी साथ ही राजनीतिक पार्टियों से भी आदर्श आचार संहिता का पालन करने को कहा है
वही अब प्रशासन के पास एक नहीं बल्कि कई चुनौतियां सामने आ गई है आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के साथ साथ लोकसभा 2019 के चुनाव को शांति पूर्वक कराने की जिम्मेदारी प्रशासन के ऊपर है
तो वहीं चारों धाम यात्रा को व्यवस्थित करने तथा उसे सुगम बनाने की चुनौती भी प्रशासन के सामने है इस पूरे मामले में प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है और सभी चीजों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं जोशीमठ में सोमवार को अपना कार्यभार संभालने के बाद उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिकारियों के साथ बैठक कर डेन्जर जोन चयनित कर यात्रा को सफल बनाने की तैयारी की जाएगी।