चमोली के जोशीमठ मे स्थिति
विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल औली मे इस बार बर्फबारी हुई पर यहा स्कीइंग खेल को रद्द करने से स्थानीय लोग और स्कीइंग खिलाड़ी निराश है खेलो के स्थगित होने से अब कई सवाल खडे हो रहे है।
क्या यह मान के चले की औली मे अब भविष्य मे भी स्कीइंग खेल होना संभव नही है क्यूंकि इस बार जब औली मे 7 से 8 फीट बर्फ गिरी है उसके बाद भी खेल न हो पाना यह सबसे बडा दुर्भाग्यपूर्ण है
दुसरी तरफ बर्फ से औली स्कीइंग स्लोप पूरी तरह से ढक गया है।
औली मे एशियाई देशो से भी बडी स्कीइंग स्लोप है जो विश्व मे प्रसिद्ध है।
यहा पर विश्व का सबसे बडा रज्जू मार्ग है चीयर कार समेत मोटर मार्ग भी औली को जोडता है उसी स्थान पर अगर स्कीइंग प्रतियोगिता आयोजित नही हो पाती है तो वह सरकार की नाकामी को भी दर्शाता है ।
अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग खिलाडी विवेक पंवार की माने तो औली सबसे बेहतर स्कीइंग स्लोप मे एक है ऐसा स्लोप आज तक विदेशो मे नही बन पाया है और यहा पर खेल न होना दुखत पूर्ण है वही जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि औली मे संसाधनो की कमी के चलते खेल आयोजित नही हो सकते है वही दुसरी तरफ बर्फ इस बार तो जमकर बर्फबारी हुई है और स्कीइंग के लिए बर्फ से बडा संसाधन कुछ और नही हो सकता है
- वही उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि औली मे स्कीइंग खेल प्रस्तावित थे जिसकी तैयारी चल रही है लेकिन खेल कब होगे यह निर्णय नही हो पाया है खेल स्थगित हुये है यह भी जानकारी प्रशासन के पास नही है लेकिन प्रशासन ने औली को जोडने वाली सड़क को खोल दिया है ।
This info is worth everyone’s attention. Where can I find out
more?
What’s up colleagues, how is everything, and what
you wish for to say on the topic of this piece of writing, in my
view its in fact remarkable in support of me.