Home उत्तराखण्ड सेना हर संभव करेगी देश की रक्षा

सेना हर संभव करेगी देश की रक्षा

491
1
SHARE

सेना हर संभव करेगी देश की रक्षा
देश का सबसे सीमांत जिला चमोली आज बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भूतपूर्व सैनिक दिवस और सेना दिवस मना रहा है 14 और 15 जनवरी को जोशीमठ के गढ़वाल स्काउट में सेना के जवान बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सेना दिवस मनायेंगे।

सोमवार को कप कपाती ठंड और गुनगुनी धूप में वीर सेनानियों को सबसे पहले श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को नमन किया गया उसके बाद भूतपूर्व सैनिकों के साथ सेना के जवानों ने मुलाकात कर उनकी कुशलता पारिवारिक समस्या के बारे में एक दूसरे से चर्चा की

सेना में एक दूसरे को सम्मान देने की परंपरा पूर्व से ही चली आ रही है सेना में शहीद को भी उतना ही सम्मान दिया जाता है जितना सम्मान वर्तमान में ऊंची ऊंची पोस्ट पर तैनात जवानों को दिया जाता है ।
गढ़वाल स्काउट में आयोजित इस कार्यक्रम में डिप्टी कमांडर एसके भाकुनी ने बताया कि सेना देश के जवानों के साथ साथ भूतपूर्व सैनिकों और देश के समस्त नागरिकों के साथ हर समय खड़ी है हमारी सेना हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार बैठी है। वही पूर्तपूर्व सैनिक के अध्यक्ष भागवती प्रसाद थपलियाल ने भी सेना के अनेक कार्यक्रम के बारे मे बताया

1 COMMENT

  1. That is a really good tip particularly to those new to
    the blogosphere. Brief but very accurate info… Thanks for sharing this one.

    A must read post!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here