Home उत्तरप्रदेश ठुमको पर पंचायत 

ठुमको पर पंचायत 

528
0
SHARE
ठुमको पर पंचायत 
 
 मुज़फ्फरनगर के खतौली में त्रिवेणी शुगर मिल में आज गणना भुगतान और घटतौली को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में एक पंचायत का आयोजन किया गया था। पंचायत में सैकड़ो किसनो के साथ-साथ सपा के नेताओ ने भी भाग लिया था।  पंचायत दौरान एक रागनी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था रागनी में बारबालाओं ने जमकर ठुमके लगाए , धरने और पंचायत में बैठे लोगो के सामने अश्लील डांस परोसा गया।  इस पुरे मामले में सपा नेता अतुल प्रधान ने बताया की भाजपा ने गन्ना किसानो से वायदा किया था की हम 14 दिन में गन्ना भुगतान कर देंगे अगर भुगतान नहीं होगा तरो उस पर ब्याज दिया जायेगा और घटतौली भी नहीं होने देंगे। हमारी मांग यही है ब्याज सहित गन्ना भुगतान किया जाये और घटतौली का पैसा भी गन्ना किसानो के खाते में पहुंचाया जाये।   इसी को लेकर ये धरना और पंचायत की गई थी इस धरने को आज पुरे 12 दिन हो चुके है।  अगर किसानो की बात नहीं मानी जाएगी तो निश्चित रूप से तालाबन्दी की जाएगी। बारबालाओं  ठुमको पर हिचकिचाते हुए बोलते हुए कहा की मेरे सामने कुछ नहीं हुआ है और ना ही मेरी जानकारी में है।
वही किसनो द्वारा मिल में तालाबंदी करने की कोशिस के बाद पुलिस ने कार्यवाही  कई नेताओ के साथ-साथ दर्जनों किसानो को हिरासत में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here