Home उत्तराखण्ड संयुक्त रूप से किसानों को बांटीं खतौनियां

संयुक्त रूप से किसानों को बांटीं खतौनियां

421
3
SHARE

रुद्रपुर। तराई की वसायत के बाद क्षेत्र में एक बड़ा फैसला हुआ है। वर्ग चार व वर्ग एक ख की लंबित पत्रावलियों का निस्तारण उन्हें भूमिधरी खतौनी आवंटित की गई है। विधायक राजकुमार ठुकराल, एसडीएम युक्ता मिश्रा, तहसीलदार अमृता शर्मा व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश परिहार ने संयुक्त रूप से खतौनियां बांटीं।
विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार विवादित व अन्य श्रेणियों की भूमि का निस्तारण कर कब्जेदार किसानों को उनकी कृषि कार्य वाली जमीन का मालिकाना हक भू स्वामित्व देने के लिए खतौनी प्रदान कर रही है। विधायक ने कहा कि हमसे पूर्व किसी भी जनप्रतिनिधि किसानों को भूमिधरी अधिकार देने का प्रयास नहीं किया। ठुकराल ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार वास्तव में किसानों की इस गंभीर समस्या का निस्तारण का पहली बार रूचि लेकर काम कर रही है। किसानों को भूमिधरी का अधिकार दे रही है। ठुकराल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में विभिन्न मामलों में आठ सौ पत्रावलियों लंबित थी। परंतु हमारे प्रयासों से लगभग सात सौ किसानों को खतौनी पट्टे विनियमितीकरण कर वितरित कर दिये हैं। इस मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश परिहार, अलका चैहा, दीपक चैहान, लक्ष्मण सिंह जंगपांगी, भाजपा नेता अंकित चंद्रा, आनंद शर्मा, दीप नारायण, फतेह चैधरी, शिववचन, विजय मौर्या, बंटी कोली, अजायब सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, गुरमुख सिंह, कमलदेव मौर्या, बच्चा लाल मौर्या, राजेंद्र प्रसाद जोशी, गिरधर सिंह, नरेंद्र जोशी, गिरीश जोशी, हरदेव सिंह, संतोख सिंह, रेवती मंडल, पवित्र मंडल मौजूद रहे।

3 COMMENTS

  1. I was recommended this web site by my cousin. I am not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my trouble.
    You’re wonderful! Thanks!

  2. Somebody necessarily help to make critically articles
    I might state. This is the first time I frequented your
    web page and so far? I surprised with the analysis you made to create this actual put up extraordinary.
    Excellent activity!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here