Home उत्तराखण्ड स्मृति नगरकोटी का प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कोच के लिए चयन

स्मृति नगरकोटी का प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कोच के लिए चयन

2148
1
SHARE

अल्मोड़ा। बैडमिन्टन एसोशिएशन आॅफ इंडिया द्वारा 25 जून से आगामी 15 जूलाई तक प्रकाश पादुकोण एकेडमी बंग्लौर में आयोजित राष्टीय सब जूनियर बैडमिन्न कोचिंग कैम्प हेतु अल्मोड़ा के थपलिया निवासी राष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी स्मृति नगरकोटी का चयन बतौर कोच के पद पर किया गया है। नवनियुक्त कोच स्तृति नगरकोटी बंग्लौर में अण्डर 13 व अण्डर 15 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं को इस राष्ट्रीय कैम्प में प्रशिक्षण देंगी । इस कैम्प में देश के विभिन्न प्रान्तों के बालक बालिकाऐं प्रतिभाग कर रही हैं। स्मृति के प्रकाश पादुकोण एकेडमी बंग्लौर में कोच के पद पर नियुक्त होने पर उत्तरांचल बैडमिन्टन एसो0 सचिव बी0 एस मनकोटी तथा अध्यक्ष अशोक कुमार, डी0 के0 सेन, गोकुल मेहता, राम अवतार, अनियल नैनवाल, प्रशान्त जोशी, अमरनाथ सिंह रजवार, जगमोहन फत्र्याल, आदि ने हर्ष करते हुए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनां की है।

1 COMMENT

  1. In this article, we will provide yyou with an overview of
    the plumbing system, discuss its key components, and highlight essential plumbing tools for successful DIY projects.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here