Home उत्तराखण्ड पुलिस को मिली सफलता नशे की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को मिली सफलता नशे की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

432
2
SHARE

रुद्रपुर। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। मामले में पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। जिनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस एक और बड़े खुलासे का दावा कर रही है।
वार्ता करते हुए सीओ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि एसआई ओम प्रकाश को नशे की खेप शहर लाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वह एसआई जसविंदर सिंह, एसआई लाखन सिंह के साथ किच्छा रोड जा पहुंचे और चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच बगैर नंबर की बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही युवकों ने बाइक मोड़ दी और भाग खड़े हुए। इस पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और भदईपुरा ठंडी सड़क के पास से धर दबोचा। आरोपियों के पास एक बॉक्स मौजूद था। जिसमें भारी मात्रा में नशे का सामान मौजूद था। जब पुलिस ने बॉक्स खोला तो अंदर पुलिस को अलग अलग कंपनियों के 9575 इंजेक्शन के साथ हजारों की संख्या में निडिल और सिरींज बरामद किए। इसके अलावा जामा तलाशी में दोनों की जेब से पांच पांच ग्राम स्मैक भी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में बमनपुरा रामपुर निवासी जुएब खान पुत्र सगीर अली व मॉडल टाउन बरेली उत्तर प्रदेश निवासी विनय ओबराय पुत्र बनवारी लाल ओबराय हैं। दोनों आरोपी बहेड़ी और बरेली से नशे की खेप लाकर रुद्रपुर व आस पास के इलाकों में खपाते थे। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है। जिसके आधार पर सीओ स्वतंत्र कुमार जल्द ही एक और बड़े खुलासे का दावा कर रहे हैं।

2 COMMENTS

  1. Hi there! I know this is kind of off topic but I was wondering
    which blog platform are you using for this
    website? I’m getting tired of WordPress because I’ve had issues with
    hackers and I’m looking at alternatives for another platform.
    I would be great if you could point me in the direction of a good platform.

  2. When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added
    I get three e-mails with the same comment. Is there any way you can remove people from
    that service? Thanks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here