Home उत्तराखण्ड परमार्थ निकेतन आश्रम से “प्रबुद्ध सम्पर्क अभियान” का शुभारंभ

परमार्थ निकेतन आश्रम से “प्रबुद्ध सम्पर्क अभियान” का शुभारंभ

347
4
SHARE

ऋषिकेश। भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू का स्वर्गाश्रम पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया, वही प्रदेश प्रभारी ने थराली जीत को कार्यकर्ताओ की जीत बताते हुए कहा कि देश मे भले ही जनता का सहयोग नहीं मिला है, लेकिन उत्तराखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश भर में चलाये जा रहे “प्रबुद्ध सम्पर्क अभियान” के तहत आज भाजपा के उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे और स्वामी चिदानन्द मुनि से भेंट कर अभियान का शुभारम्भ कर भाजपा कार्यकर्ताओं को अभियान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान श्याम जाजू ने बताया कि भाजपा मण्डल के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर उक्त अभियान के तहत लगभग 25 प्रबुद्ध लोगों से भेंट कर प्रधानमंत्री मोदी के चार सालों के कार्यकाल के बारे मे जानकारी एकत्र करेंगे। जिसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी जाएगी जिनके द्वारा उक्त रिपोर्ट को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दी जानी है। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा जनरल दलबीर सिंह सुहाग के यहां से की गयी थी जिससे पूरे देश मे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की समीक्षा की जा सके। इस अवसर पर भाजपा स्वर्गाश्रम मण्डल अध्यक्ष भरत लाल, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम अध्यक्ष शकुन्तला राजपूत, गजेंद्र नागर, मनोज राजपूत, ज्योति सहगल, नवनीत राजपूत, राहुल, जयपाल, मनीष, रामजी पांडे, मीनाक्षी भंडारी सहित भाजपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

4 COMMENTS

  1. I’m curious to find out what blog platform you have been working with?
    I’m having some minor security issues with my latest website and I’d like to
    find something more risk-free. Do you have any recommendations?

  2. Hey there! This is my first comment here so I just wanted to give a quick shout out
    and say I really enjoy reading your articles.

    Can you recommend any other blogs/websites/forums that cover the same topics?
    Thanks for your time!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here