नकामेश्वर मंदिर रानीखेत बस स्टैंड से 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक धार्मिक एवम् पवित्र मंदिर है | यह धार्मिक मंदिर रानीखेत में नरसिंह मैदान के बगल में स्थित है | स्थानीय लोगो के अनुसार मनकामेश्वर मंदिर का निर्माण 1978 में कुमाऊ रेजिमेंटल सेण्टर के द्वारा किया गया था इस मंदिर में भगवान शिव , माँ कालिका एवम् राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित है एवम् यह मंदिर देवधार और चीड़ के पेड़ो से घिरा होने के कारण मंदिर की सुन्दरता अर्थात प्राकर्तिक सुन्दरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं |
पौराणिक कथा के अनुसार यदि जो कोई भक्त या श्रद्धालु इस मंदिर में सच्चे मन से मनोकामना करता है , उसी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाती है और भक्त मनोकामना पूरी होने के बाद मंदिर में भेट स्वरुप घंटी एवम् त्रिशूल आदि भेट करते है | हर साल जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिर में कुमाऊ रेजिमेंटल के जवानो के द्वारा सुन्दर सुन्दर झाखिया प्रस्तुत की जाती है और मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है |
We stumbled over here from a different page and
thought I might check things out. I like what I see so now i’m following you.
Look forward to going over your web page yet again.