Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड बोर्ड में फिर लड़कियों ने मारी बाजी

उत्तराखंड बोर्ड में फिर लड़कियों ने मारी बाजी

546
0
SHARE

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ । इस बार बोर्ड परीक्षा परिणाम मे  लड़कियों का रहा कब्जा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षाफल घोषित करते हुए कहा कि हाईस्कूल का परिणाम 74.57 प्रतशत व इंटरमीडिएट का 78.97 फीसद रहा। हाईस्कूल में खटीमा की छात्रा काजल प्रजापति ने 98.40 फीसद अंक के साथ और नानकमत्ता के रोहित जोशी ने 98 फीसद अंक के साथ बालकों में टॉप किया है, जबकि इंटर में जसपुर की छात्रा दिव्यांशी राज ने 98.4 फीसद अंक के साथ टॉप किया। इंटर में खटीमा के सचिन चन्द्र ने 97.40 फीसदअंक के साथ बालकों में टॉप किया है।इस बार इंटर की परीक्षा पांच मार्च तथा हाईस्कूल की परीक्षा छह मार्च से शुरू हुई थी, जो 27 मार्च तक चली थी। दोनों परीक्षाओं में कुल 2,81,826 परीक्षार्थी शामिल थे। जिसमें हाईस्कूल के 1,32381 व इंटर के 1,49445 परीक्षार्थी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here