रुद्रपुर। उधमसिंहनगर पुलिस ने 16 मई को एचडीएफसी बैंक के सामने से व्यापारी शगुन घीक से हुए लूट का प्रयास करने के साथ फायरिंग करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक बदमाश फरार है बदमाशांे के पास से पुलिस ने तीन तमंचे और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक कार भी बरामद की है पकड़े गए बदमाशो से में तीन बदमाश रुद्रपुर के रहने वाले है।
एसएसपी डॉ सदानंद शंकर राव दाते ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की 16 मई को एचडीएफसी बैंक आवास विकास के सामने व्यापारी से हुए लूट के प्रयत्न कर गोली मारने की घटना का थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर गंगापुर रोड से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसमे संदीप सिंह उर्फ दीपू मंड पुत्र बलदेव सिंह नि0 स्वागत इनक्लेव भूरारानी रूद्रपुर ऊसिन, आकाश उर्फ छोटू पुत्र कृष्ण कुमार नि0 ग्राम लोहर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश सुरेश कुमार छाबड़ा पुत्र वेद प्रकाश नि0 मलिक कालोनी रूद्रपुर ऊसिन , विश्वजीत दास उर्फ विशू पुत्र नलिन दास नि0 कृष्णा नगर कालोनी को गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया की इनके कब्जे से 03 नाजायज तंमचे घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल व घटना में प्रयुक्त स्विप्ट डिजायर कार यूके 06 एके 2493 बरामद हुई, एक अभियुक्त मोहन पुत्र नन्द किशोर नि0 ट्रांजिट कैंप मौके से फरार हो गया जिसको पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम में प्रभारी निरीक्षक जी0बी0 जोशी, उ0नि0 होशियार सिंह, आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी जगमोहन गौड़,आरक्षी नीरज शुक्ला, आरक्षी किशोर फर्त्याल,आरक्षी कुलदीप कुमार, आरक्षी धर्मेन्द्र प्रसाद,आरक्षी उमेश पन्त आदि शामिल थे ।