रेणी गाँव से ऊपर बनी झील, जहां
पैदल पहुँचे है SDRF कमाण्डेन्ट नवनीत भुल्लर अपनी SDRF सर्चिंग टीम के साथ, कमाण्डेन्ट जल भराव के बारे में भी जानकारी दी जा रही है
झील से पानी डिस्चार्ज हो रहा है इसलिए घबराने वाली कोई बात नही है कुछ दिन पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि ऋषि गंगा के ऊपर एक झील बनी हुई है जहां से एक बड़ा खतरा हो सकता है उसके बाद एसटीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया एसडीआरएफ की टीम ने पता लगाया कि झील में लगातार पानी रिसाव धीरे हो रहा है इसलिए झील से कोई खतरा नहीं है खतरा इस बात का भी बना हुआ था कि अगर झील से पानी तेजी के साथ वह कर नीचे की तरफ आएगा तो रेनी के पास और तपोवन में रेस्क्यू कार्य में लगी हुई टीम को दिक्कतें हो सकती हैं लेकिन अब ऐसी कोई घबराने की आवश्यकता नहीं है यह कहना है एसडीआरएफ के अधिकारियों का