स्थान- हरिद्वार
रिपोर्टर- देवम मेहता
देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अस्थि कलश आज वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल हरकीपैडी के अस्थिविसर्जन घाट पर माँ गंगा में समा गए। इस मौके पर देश के मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक, उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, योगगुरु बाबा रामदेव के अलावा कई गणमान्य लोगों ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी।
दिवंगत अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था जिसके बाद कल रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अन्तिमसंस्कार किया गया था। आज दिवंगत अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली उनके अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे जहां हरकीपैडी पर उनके अस्थि कलश को दर्शनार्थ रखा गया। इस मौके पर उत्तराखंड के कई विधायक और समाज सेवी मौजूद रहे। पुत्र रोहन जेटली ने वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच अस्थि अवशेषों को गंगा में प्रवाहित किया। सभी ने अरुण जेटली को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी और याद किया।
Byte- डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार
Byte- त्रिवेंद्र सिंह रावत, सीएम, उत्तराखंड