कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गोपेश्वर नगर में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने कहा कि वर्तमान युग संचार का युग है और इस युग में देश में युवा तेजी से तकनीकी का इस्तेमाल सीख रहे हैं। कहा कि इस युग की आधारशिला रखने का कार्य पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किया गया है। जिसके चलते देश के लोग उन्हें नहीं भुला सकते। इस दौरार पार्टी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा कि राजीव गांधी ने पंचायतों को स्वायत्ता प्रदान कर मजबूत करने के साथ ही युवाओं को मतदान के अधिकार दिये जाने जैसे नीतिगत और दूरगार्मी कदमों से वर्तमान भारत का स्वरुप तैयार हो सका है। जिसे देश सदैव याद करता रहेगा। इस मौके पर पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, अरविंद नेगी, रविन्द्र नेगी, सुरेश डिमरी, संदीप झिंक्वाण, धीरेंद्र गरोडिया, मातवर सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here