रुद्रपुर। इंडेन गैस एजेंसी से गैस बांटने निकले एक सेल्स मैन की दर्दनाक मौत हो गई। रसोई गैस सिलेंडर से भरा पूरा का पूरा रिक्शा चालक पर पलट गया। आनन फानन में लोग उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रम्पुरा वार्ड नंबर आठ निवासी कमलेश कोहली (35) पुत्र पूरन लाल कोहली काशीपुर बाईपास स्थित इंडेन गैस एजेंसी में बतौर सेल्स मैन काम करता है। जिसका ठेकेदार शक्ति विहार निवासी पवन मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा है। बताया जाता है कि आज दोपहर कमलेश अपना रिक्शा लेकर एजेंसी पहुंचा और एजेंसी से दस सिलेंडर अपने रिक्शे में लोड कर लिए। यह सिलेण्डर कमलेश रविंद्र नगर लेकर जा रहा था। एजेंसी के बाहर निकलने के बाद के ही कमलेश को कुछ काम याद आ गया और उसने रिक्शा वहीं खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद रिक्शा खुद ब खुद पीछे की ओर जाने लगा। रिक्शा चढ़ाई पर खड़ा था। आनन फानन में कमलेश रिक्शे को रोकने के दौड़ा। कमलेश ने पीछे से पकड़ कर रिक्शे से रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अनियंत्रित हो गया और बगल में बने नाले में जा गिरा। इससे पहले कि कमलेश संभल पाता पूरा का पूरा रिक्शा सिलेंडर समेत उस पर आज गिरा। वह रिक्शे के नीचे बुरी तरह दब गया। आनन फानन में आसपास मौजूद लोगों ने कमलेश को रिक्शे से वजन से निकाला और अस्पताल लेकर भागे, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ंलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि कमलेश परिवार में अकेला ही कमाने वाला है और उसका एक साल का बेटा भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here