रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित भाटिया ट्रांसपोर्ट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने में बावरिया गिरोह का हाथ है। मामले में पुलिस ने जिन छह आरोपियों को दबोचा है उनमे एक बावरिया गिरोह का सदस्य चांद भी है। जबकि पुलिस फरार सातवें आरोपी की तलाश में दबिशें दे रही है। सभी वारदात को अंजाम देने से पहले अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर देते थे ताकि पुलिस का सर्विलांस उन्हें ट्रेज न कर सके।
एसएसपी डा.सदानंद शंकर राव दाते ने बताया कि बुधवार देर रात बदमाशों ने शटर का ताला तोड़कर 10 हजार की नकदी, बैटरा, इन्वर्टर और पंखा चुरा लिया था। अगली सुबह पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट थी। इधर, दरऊ चैकी प्रभारी देवेंद्र गौरव को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध रुद्रपुर से किच्छा की ओर कार में आ रहे हैं। इस पर चैकी प्रभारी दरऊ देवेंद्र गौरव ने रुद्रपुर पुलिस को सूचना दी। किच्छा और रुद्रपुर चैकी पुलिस ने संयुक्त रूप से किच्छा रोड पर वाहनों की चेकिंग की। जिसमें कार संख्या यूपी 22 एएफ. 0778 से एक युवक कूद कर फरार हो गया। कूद कर भागने वाला आरोपी रुद्रपुर का ही रहने वाला जिशान बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अन्य छह को पकड़ लिया। जिनके पास से पांच तमंचे और आठ कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्त में आया एक आरोपी रामचंद्र मिशन थाना शहजहापुर का रहने वाला चांद है। जो बावरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने जब इनकी सीडीआर खंगालनी शुरू की तो एक और महत्वपूर्ण बात सामने आई कि रात को सभी आरोपी मोबाइल बंद कर देते थे। ताकि पुलिस की सर्विलांस टीम इन तक पहुंच न सके। जब कि अन्य में जिला शाहजहांपुरए थाना रामचंद्र मिशन के ग्राम वाड़ी निवासी अली मोहम्मद पुत्र फेज मोहम्मद, शकील पुत्र सब्बीर, चांद मियां पुत्र वशी उल्लाह खान, शब्बन पुत्र इसरार, सुदीप मिश्र पुत्र मृदुल मिश्र और शाहजहांपुर थाना कोतवाली नगर निवासी जमील पुत्र खलील बताया।