नगरपालिका जोशीमठ के सभासदों ने आज तहसीलदार जोशीमठ के माध्यम से विधायक महेंद्र भट को एक ज्ञापन भेजा है ज्ञापन में जोशीमठ नगर क्षेत्र के रवि ग्राम वार्ड में बनाए जा रहे हेलीपैड की जगह पर स्टेडियम बनाने की मांग की गई है सभासद समीर डिमरी ने बताया कि लगभग 50,000 से अधिक जनसंख्या वाले जो सीमा क्षेत्र का एकमात्र स्टेडियम रविग्राम में है जिस पर पूर्व में स्टेडियम बनाने की बात कही गई थी लेकिन वर्तमान समय में यहां पर हेलीपैड बनाया जा रहा है जिसका क्षेत्र के लोग विरोध कर रहे हैं सभासद गौरव नम्बुरी ने कहा कि खेल मैदान के अभाव में जोशीमठ के खेल प्रेमियों को काफी परेशानी होती है इसलिए पूर्व में प्रस्तावित स्टेडियम को ही रविग्राम में बनाया जाना चाहिए ताकि खेल प्रेमियों को स्टेडियम का लाभ मिल सके।
आरती उनियाल सभासद ने कहा है कि मोदी जी की खेलो इंडिया खेलो योजना का लाभ बिना मैदान के जोशीमठ के बच्चों को नही मिल पा रहा है
अन्शुल भुज्वाण का सुझाव था कि हेलीपैड अन्यत्र स्थान पर बनाया जा सकता है किंतु स्टेडियम के लिये इससे उप्युक्त स्थान नही मिलेगा!