Home उत्तराखण्ड खटीमा रेलवे ट्रेक पर असमाजिक तत्वों ने केबिल डाल रची साजिश,देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस...

खटीमा रेलवे ट्रेक पर असमाजिक तत्वों ने केबिल डाल रची साजिश,देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

4
0
SHARE

खटीमा रेलवे ट्रेक पर असमाजिक तत्वों ने केबिल डाल रची साजिश,देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

।रेलवे प्रशासन ने अज्ञात के खिलाफ खटीमा कोतवाली में सौंपी तहरीर।

उत्तराखंड में एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर बिजली की मोटी केबल डालकर हादसे की साजिश रचने का मामला सामने आया है। पूरा मामला उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र खटीमा का है जहां पर खटीमा रेलवे स्टेशन से बनबसा की और अमाऊं इलाके के रेलवे ट्रेक पर रात के समय अज्ञात लोगों द्वारा केबल को रेलवे ट्रेक पर डाल दिया गया।वही देहरादून से टनकपुर वापस लौट रही विकली एक्सप्रेस सेवा के लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है।लोगो पायलट ने रेलवे ट्रेक पर केबल पड़ी देख जहां ट्रेन रोक दी वही केबल को उठा कर बनबसा स्टेशन अधीक्षक के सपुर्द की है।

वही इज्जत नगर पूर्वोत्तर के पीआरओ से टेलिफोनिक जानकारी लेने पर बताया गया की देहरादून- टनकपुर विकली एक्सप्रेस सेवा 15019 देहरादून से वापसी के दौरान खटीमा बनबसा के मध्य 40/67केएम पर अज्ञात लोगो द्वारा ट्रेक पर केबल डालने के मामले में लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया है।लोको पायलट द्वारा उक्त केबल को घटना स्थल से उठवा कर बनबसा रेलवे स्टेशन के सपुर्द किया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार श्रीवास्तव,सहायक कमांडेंट मोहम्मद शारिक खान सहित रेलवे फोर्स एसपी सिटी उधम सिंह नगर मनोज कत्याल, सीओ विमल रावत,कोतवाल मनोहर सिंह गुसाईं सिविल पुलिस उत्तराखंड द्वारा घटना की संयुक्त जांच की गई है।

आरपीएफ द्वारा उक्त मामले में खटीमा कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर सौंप दी है।फिलहाल लोको पायलट की सूझबूझ व सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया है।

वही उत्तराखंड में विभिन्न इलाको में ट्रेन को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पिछले कुछ समय में रेलवे ट्रेक पर पाइप या अन्य वस्तुओं के डाले जाने की घटनाओं के बाद अब खटीमा में उक्त घटना के सामने आने के बाद पुलिस रेलवे व पुलिस प्रशाशन अलर्ट मोड पर आ गया है।घटना की जांच हेतु आरपीएफ फोर्स,नरेश कोहली थानाध्यक्ष जीआरपी थाना काठगोदाम हल्द्वानी कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह गुसाई व थानाध्यक्ष झनकईया अनिल जोशी सहित सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई है।फिलहाल आरपीएफ की तहरीर पर खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही है।