Home उत्तराखण्ड नैनीताल- सूखाताल पंप हाउस में रखा क्लोरीन गैस सिलिंडर हुआ लीक, SDRF...

नैनीताल- सूखाताल पंप हाउस में रखा क्लोरीन गैस सिलिंडर हुआ लीक, SDRF ने कराया डिस्पोज़

14
0
SHARE

*नैनीताल- सूखाताल पंप हाउस में रखा क्लोरीन गैस सिलिंडर हुआ लीक, SDRF ने कराया डिस्पोज़।*

आज दिनाँक 12 सितंबर 2024 को आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सूखाताल के पास एक क्लोरीन सिलेंडर लीक हो रहा है।

उक्त सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF टीम मय CBRN किट व अन्य बचाव रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

मौके पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि सूखाताल पंप हाउस में एक कुंटल लीटर का क्लोरीन गैस सिलेंडर रखा हुआ है जिसमें नोजल से गैस रिसाव हो रहा है।

SDRF टीम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा आसपास के क्षेत्रों से लोगो को हटाकर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। SDRF, NDRF व बिनसर सेंचुरी की टीम के संयुक्त प्रयासों से उक्त क्लोरीन गैस के सिलिंडर को डिस्पोज़ किया गया।