Home उत्तराखण्ड MDDA की बड़ी कार्यवाई, कई बीघे अनाधिकृत प्लाटिंग की गई ध्वस्त

MDDA की बड़ी कार्यवाई, कई बीघे अनाधिकृत प्लाटिंग की गई ध्वस्त

28
0
SHARE

शासनादेश संख्या 1452/मुकदमा संख्या सी-1080/रानीपोकारी/2023 के विरुद्ध रानी पोखरी परावा दून में श्रीमती सौम्या चौधरी एवं श्री सतीश चौधरी की लगभग 8 बीघे अनाधिकृत प्लाटिंग को शासनादेश द्वारा ध्वस्त किया गया। दिनांक 10.06.2024 को संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोद कुमार मेहरा एई श्री प्रिंस, श्री शैलेन्द्र शाह जेई एवं प्यारे लाल पर्यवेक्षक की उपस्थिति में।

आदेश संख्या 351/मुकदमा संख्या-सी-0616/एस-रानीपोकरी/2023 के विरुद्ध ग्राम पंचायत राजवल गांव भोगपुर में श्री शीशपाल और श्री नवीन डोबरियाल की लगभग 9 बीघे अनधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। दिनांक 29.04.2024 को संयुक्त सचिव के आदेशानुसार प्रमोद कुमार मेहरा एई, प्रिंस, शैलेन्द्र शाह जेई एवं प्यारे लाल पर्यवेक्षक एवं रानीपोकरी पुलिस बल की उपस्थिति में।

एसडीएम विकासनगर महोदय के आदेशानुसार पत्रांक संख्या 1537/सी-0051/एस-भाऊवाला/24 द्वारा सुरेंद्र पुंडीर, ग्राम डूंगा भाऊवाला, देहरादून की 5 बीघे अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। -25 दिनांक 27/8/2024 मैं स्वयं एई अभिषेक भारद्वाज, जेई मनवीर पंवार, जेई पीएमयू युगांत रावत, सुपरवाइजर अजय की उपस्थिति में पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहा।

एस द्वारा एसडीएम विकासनगर महोदय के आदेश से ग्राम रामसावाला, भाऊवाला, देहरादून में पवन, अनिल आदि की 10 बीघे अनाधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। -भाऊवाला/24-25 दिनांक 27/8/2024 मैं स्वयं एई अभिषेक भारद्वाज, जेई मनवीर पंवार, जेई पीएमयू युगांत रावत, सुपरवाइजर अजय की उपस्थिति में पुलिस बल के साथ स्थल पर मौजूद रहा।