Home उत्तराखण्ड आठ महीने में भी नहीं हटा भूस्खलन का मलबा, अब बनाई जा...

आठ महीने में भी नहीं हटा भूस्खलन का मलबा, अब बनाई जा रही सुरंग के अंदर तीन और सुरंग

46
0
SHARE

आठ महीने में भी नहीं हटा भूस्खलन का मलबा, अब बनाई जा रही सुरंग के अंदर तीन और सुरंग

पिछले साल 12 नवंबर को चारधाम सड़क परियोजना में निर्माणाधीन 4.5 किमी लंबी सिलक्यारा पोलगांव सुरंग में भूस्खलन हुआ था, जिससे सुरंग के अंदर काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे।

यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में आठ माह बाद भी भूस्खलन का मलबा पूरी तरह नहीं हट पाया है। सुरंग के अंदर मलबा हटाने के लिए अब छोटी-छोटी सुरंगें बनाई जा रही है, जिनसे मलबे को बाहर निकाला जाएगा। कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि यह काम बेहद सावधानी के साथ विशेषज्ञों की निगरानी में किया जा रहा है।

बता दें कि पिछले साल 12 नवंबर को चारधाम सड़क परियोजना में निर्माणाधीन 4.5 किमी लंबी सिलक्यारा पोलगांव सुरंग में भूस्खलन हुआ था, जिससे सुरंग के अंदर काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे। जिन्हें 17 दिन बाद सकुशल बाहर निकाला गया, लेकिन हादसे के बाद अभी तक सुरंग में आया मलबा नहीं हटाया जा सका है।