Home उत्तराखण्ड नीलकंठ पैदल मार्ग पर हुई महिला की हत्या का पुलिस ने किया...

नीलकंठ पैदल मार्ग पर हुई महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,दो महिलाओं सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार।

28
0
SHARE

नीलकंठ पैदल मार्ग पर हुई महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,दो महिलाओं सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार।

ऋषिकेश-लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ पैदल मार्ग पर हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.पुलिस ने हत्या करने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनको पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए जनपद पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 25 मई को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ पैदल मार्ग पर एक महिला का शव पुलिस को मिला था। जिसके गले में निशान और एक दुपट्टा लिपटा था। जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में मृतका के साथ दो महिला और एक पुरुष नीलकंठ मंदिर में दिखाई दिए। जबकि जानकी पुल के पास मृतका कैमरे में दिखाई नहीं दी। हरियाणा नंबर की कार में बैठकर मृतका के साथी वापस जाते हुए भी देखे गए। कार के नंबर से पता चला कि कार गुड़गांव में रहने वाले अशोक की है। पूछताछ में अशोक ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले ओमवीर अपनी तीन महिला रिश्तेदारों के साथ नीलकंठ घूमने के लिए गया था। जिनके नाम बबीता ममता और अनीता है। वह खुद अपने ड्राइवर के साथ कर लेकर जानकी पुल तक गए थे। वापसी में अनीता के रिश्तेदार के घर चले जाने की बात कह कर सब वापस लौट आए। पूछताछ के बाद पुलिस ने ओमवीर बबीता और ममता को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि उन्होंने अनीता की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी है। हत्या की वजह अनीता के बबीता के पति से अवैध संबंध होना पाया गया हैं। पति के अनीता के साथ संबंध होने के कारण पति बबीता को मारता था। इसलिए उसने अपने पति की प्रेमिका को मौत के घाट उतारने का षड्यंत्र रचा और अपनी नंद ममता और उसके प्रेमी ओमवीर को साथ लेकर हत्या को अंजाम दिया।