Home उत्तराखण्ड नेपाली महिला को केदार घाटी में शराब की अवैध शराब तस्करी करते...

नेपाली महिला को केदार घाटी में शराब की अवैध शराब तस्करी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार।

36
0
SHARE

नेपाली महिला को केदार घाटी में शराब की अवैध शराब तस्करी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रही एक नेपाली मूल की महिला को रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला केदार घाटी में शराब की अवैध तस्करी और बिक्री करने का काम कर रही थी। पुलिस ने महिला के खिलाफ शराब तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़ी गई शराब को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। महिला के कब्जे से पुलिस ने दो पेटी शराब बरामद की है। सीतापुर पार्किंग निकास द्वार के पास ड्यूटीरत कर्मचारियों मुख्य आरक्षी प्रकाश पंत व HPU कर्मचारियों संदीप झिंक्वाण, महिला आरक्षी संगीता द्वारा चेकिंग के दौरान एक नेपाली मूल की महिला अभियुक्ता वर्षा पुत्री रत्न बहादुर निवासी वार्ड नंबर 10 दिल्ली कोट जिला कालीकोट नेपाल को 15 बोतल व 20 हॉफ अवैध अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की), सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

जनपद रुद्रप्रयाग की एसपी विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि चार धाम यात्रा के मध्येनजर लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी तरह से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के आस्था को ठेस न पहुंचे इस पर भी पुलिस का पूरा फोकस है। इसी कड़ी में आज चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक नेपाली मूल की महिला को शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। महिला के कब्जे से पुलिस को दो पेटी शराब बरामद हुई है। पुलिस के नजर से बचने के लिए महिला ने शराब को पिट्ठू बैग में छुपाया था और वह श्रद्धालु बन यात्रा मार्ग पर जा रही थी। लेकिन पुलिस की चौकस निगाहों से महिला बच नहीं पाई और तलाशी लेने पर बैग से शराब बरामद हो गई। महिला की पहचान वर्षा के रूप में हुई है। महिला के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है।