श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी द्वारा नशे के विरुध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कल दिनाक 06.07.2022 को एसओजी टिहरी को सूचना प्राप्त हुई कि अंतर्राज्यीय गिरोह का एक सदस्य स्मैक लेकर ऋषिकेश मुनिकिरेती क्षेत्र में आया है जो कुछ पर्यटकों व अन्य लोगों को ऊँची क़ीमत पर स्मैक बेच रहा है इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी मुनिकिरेती श्री रवीन्द्र चमोली जी के निर्देशन में (SOG) व थाना मुनिकिरेती पुलिस सहित दो टीमों का गठन किया गया गठित टीम द्वारा सुरागरशी पता रशी कर अभियुक्त सुरेश पुत्र देवाराम निवासी अलकपुरा थाना मोलापार जिला नागौर राजस्थान उम्र 30 वर्ष को तपोवन क्षेत्र से के साथ गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनिकी रेती में मुक़दमा अपराध संख्या 46/22 धारा 8/21 (NDPS Act) में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसे आज़ माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।
पूछताछ का विवरण —
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक दिनेश नाम के ब्यक्ति से जो कि सिकर राजस्थान में रहता है से लेकर आया था जिसमें से उसने काफ़ी स्मैक पर्यटकों को बेच दिया था और कुछ आज बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने पकड़ लिया। उसके द्वारा बताया गया कि वह यहां पर एक डेढ़ महीने पहले भी आया था और माल बेचकर चला गया था जिसमें उसे अच्छा फायदा हुआ था , क्योंकि यहां पर टूरिस्ट प्लेस है और विदेशी लोग और पर्यटक इसके अच्छे दाम दे देते है। अभियुक्त से बरामद अवैध मादक पदार्थ वह कहाँ से लाया है उसकी भी जांच की जा रही है और शीघ्र ही उन नशा तस्करों के खिलाफ भी सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
नाम पता अभियुक्त –
सुरेश पुत्र देवाराम निवासी अलकपुरा थाना मोलापार जिला नागौर राजस्थान उम्र 30 वर्ष।
बरामद माल –
5.30 ग्राम स्मैक जिसकी अंतर्रष्ट्रीय बाज़ार में अनुमानित क़ीमत 1 लाख 20 हज़ार रुपए है।
पुलिस टीम –
लखपत बुटोला प्रभारी एसओजी
उपoनिरीo यशवंत खत्री
कानि० दीपक व का0 58 ना0पु0 सुनील
For hottest news you have to pay a quick visit world-wide-web and on web
I found this website as a finest web site for newest updates.