Home उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव – गांव पहुँच कर रही सैम्पलिंग

स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव – गांव पहुँच कर रही सैम्पलिंग

317
9
SHARE

स्थान थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली ।कोरोना वैश्विक महामारी कोविड – 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये सरकार जहां रेपिड एंटीजन के तहत गाँव गाँव मे स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से शिविर लगाने शुरू किए गए हैं .उसी के तहत सविवार को थराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सिमलसैंण ,रामजसपुरी में कोविड-19 की जांच हेतु शिविर लगाया गया ।जिसमे 76 नागरिकों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए है।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 हेतु बचाव करने के लिये ग्रमीणों को जानकारी दी तथा लोगो को मास्क पहनने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं नियमित रूप से व्यायाम करने ,योग करने की चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि थराली विकासखंड में अभी तक लगभग 3 हजार सैम्पल लिये जा चुके है।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से लैब टेक्नीशियन संतोष देवराड़ी ,विनोद सिंह ,प्रवीन सिंह , आशा कार्यकर्ती मुन्नी देवी , आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मंजू देवी आदि लोग मौजूद थे।

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here