देवभूमि उत्तराखंड खंड के चारों धाम की मिट्टी और पंच प्रयाग का पावन जल इकट्ठा करके विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया है सोमवार को बद्रीनाथ धाम सहित कलश में जल और मिट्टी इकट्ठा करके भरी गई विभिन्न स्थानों पर दर्शनों के साथ देर शाम को कलश यात्रा जोशीमठ के नरसिंह मंदिर पहुंची जहां नरसिंह मंदिर में कलश और मिट्टी की विशेष पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना के बाद स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीत दिखाएं इससे पहले बद्रीनाथ धाम में माणा गांव की गोरिया जनजाति की महिलाओं ने भी मांग ली गीत गाकर जल और बद्रीनाथ धाम की पावन मिट्टी को भरकर जोशीमठ की ओर रवाना किया ।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष देवी प्रसाद देवली ने बताया कि विधि-विधान से बदरीनाथ धाम में धर्माधिकारी भुवन उनियाल के नेतृत्व में मंदिर परिसर से राम मंदिर निर्माण के लिये मिट्टी एकत्रित की गई। जिसके बाद टीम द्वारा विष्णुप्रयाग से कलश में जल लिया गया। देवली ने बताया कि टीम मंगलवार को नंदप्रयाग व कर्णप्रयाग संगम का जल लेकर रुद्रप्रयाग पहुंचेगी। जहां विहिप कार्यकर्ता केदारनाथ की मिट्टी और रुद्रप्रयाग का जल लेकर टीम के साथ जुड़ेगे। ऐसे ही टिहरी के चम्बा में गंगोत्री और यमुनोत्री की मिट्टी लेकर टीम के सदस्य जुड़ेगे। जिसके बाद देवप्रयाग संगम से जल लेकर 29 जुलाई को हरिद्वार पहुंचेगे। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, राजेश भट्ट, राम गोस्वामी, पवन राठौर, राकेश मैठाणी, मुकेश डिमरी, शान्ता भट्ट, देवेश्वरी और कांती देवी आदि मौजूद थे।