Home उत्तराखण्ड सितारगंज: हर चीज पर अपना असर छोड़ता कोरोना। कोविड-19 के चलते छोटा...

सितारगंज: हर चीज पर अपना असर छोड़ता कोरोना। कोविड-19 के चलते छोटा हुआ रावण का कद।

365
2
SHARE

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

जागरूकता के चलते कुछ ही लोग पहुंचे रावण दहन देखने।
-सितारगंज हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाने वाला विजयदशमी का पर्व इस वर्ष कोविड-19 के चलते सामान्य रहा । हर वर्ष विजयदशमी के पर्व पर रावण कुंभकरण मेघनाथ तीनों के लगभग 40 फिट ऊंचे पुतले बनाकर उनका दहन किया जाता था लेकिन इस वर्ष सिर्फ रावण का पुतला जिसकी ऊंचाई लगभग सिर्फ 12 फ़ीट का दहन किया गया। कोविड 19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए रामलीला कमेटी द्वारा राम-लीला ग्राउंड सितारगंज में ज्यादा भीड़ भी एकत्रित नहीं की गयी। कम संख्या में लोग रामलीला ग्राउंड पहुंचे और निश्चित समय पर रावण के पुतले का दहन किया गया। वहीं देखा जाए तो हर त्यौहार पर ग्रहण का काम कर रहा है कोरोना। जिसके चलते सभी त्यौहार सामान्य रूप से घर पर रहकर ही मनाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ देखने को मिला कि कोरोना वायरस से डरते हुए और कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए जागरूक लोग रावण को देखने भी नहीं पहुंचे। कोविड-19 या किसी अन्य कारण से कम होता बुराई रूपी रावण के पुतले का कद दिखाता है की समाज में बुराई कम होने लगी है क्योंकि लॉकडाउन के चलते लोगों के आपसी मेल मिलाप कम होने से अब अनलॉक होने के बाद लोग ज्यादा व्यवहारिक दिखाई दे रहे हैं।इस अवसर पर रामलीला कमेटी के संयोजक राकेश त्यागी जी एमपी तिवारी जी भगवान सिंह भंडारी जी पवन अग्रवाल सुरेश जैन सुरेश अग्रवाल राजू हरियाणवी नरेश कंसल भीमसेन गर्ग धर्मा देवी शिव कुमार मित्तल जी आशीष पांडे अमित रस्तोगी सर्वजीत सिंह मा टा राजकुमार सिडाना रामशरण दास एवं समस्त कमेटी के पदाधिकारी समाजसेवी उपस्थित थे

2 COMMENTS

  1. Everything published made a bunch of sense. But, what about this?

    suppose you added a little information? I ain’t suggesting your information isn’t solid,
    but suppose you added a post title that grabbed a person’s attention? I mean सितारगंज:
    हर चीज पर अपना असर छोड़ता कोरोना। कोविड-19 के चलते
    छोटा हुआ रावण का कद। | News Net India
    is kinda vanilla. You ought to glance at Yahoo’s home page
    and see how they create post headlines to get viewers
    to open the links. You might add a related video or a picture or two to grab readers excited about what you’ve written. In my opinion,
    it would bring your posts a little livelier.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here