Home उत्तराखण्ड बीस लाख की अफीम पकड़ी

बीस लाख की अफीम पकड़ी

235
1
SHARE

स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज सितारगंज

उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सितारगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। सितारगंज पुलिस ने आज यूपी सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध से लग रहे एक युवक को पकड़ा। पकड़े गए युवक के पास से तलाशी के दौरान एक किलो अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा किया दर्ज। कोई पकड़ी गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 20 लाख से अधिक है।

सितारगंज कोतवाली पुलिस ने आज नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। सितारगंज कोतवाली की यूपी सीमा पर स्थित सरकड़ा पुलिस चौकी प्रभारी हरविंदर सिंह द्वारा यूपी सीमा के निकट नकटपुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध से लग रहे युवक को पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक थैले में एक किलोग्राम के लगभग अफीम बरामद हुई है। वहीं पकड़े गए आरोपी अफीम तस्कर की पहचान आगास अली पुत्र असगर अली निवासी गांव से सिसैया थाना सितारगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अफीम तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई एक किलो अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत बीस लाख से अधिक है। पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

 

1 COMMENT

  1. whoah this weblog is magnificent i love studying your posts.

    Stay up the good work! You recognize, many individuals are searching around for this info, you could aid them greatly.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here