Home उत्तराखण्ड जनपद चमोली वासियों और प्रदेशवासियों को शिक्षा मंत्री ने दी हरेला पर्व...

जनपद चमोली वासियों और प्रदेशवासियों को शिक्षा मंत्री ने दी हरेला पर्व की शुभकामना

289
2
SHARE

जनपद में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 6 से 16 जुलाई तक चलने वाले हरेला पर्व में पौधरोपण अभियान के तहत मा0 मंत्री विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों में पहुॅचकर कई प्रजाति के पौधों का रोपण किया। मा0 मंत्री ने जनपद वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख समृद्वि एवं खुशहाली लाए। कहा कि हरेला पर्व हम सबके जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है। प्रकृति को हरा भरा रखकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए उन्होंने सभी को पौधा रोपण के लिए प्रेरित किया। कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का जिम्मा भी उठाना होगा, ताकि हमारी आने वाली पीढी खुशहाल और सुरक्षित रहें। उन्होंने नवयुवकों को प्रकृति प्रेम के प्रति जागरूक बनाने तथा अन्य महत्वपूर्ण अवसर पर भी पौधरोपण करने की बात कही। इस दौरान मा0 मंत्री ने राइका ग्वालदम, तलवाडी, कुलसारी, नारायणबगड, सिमली, राबाइका कर्णप्रयाग, राइका अल्कापुरी, तथा राइका गोपेश्वर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।

मा0 मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के अभाव में पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन न हो तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्रदेश के सभी विकास खंडों में दो-दो अटल उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय बनाए जाएगें। जिनको सी0बी0एस0ई0 बोर्ड से मान्यता दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर पर विद्यालयों की स्थापना के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र के माननीय विद्यायकों एवं जन प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर स्थान चिन्हित करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि गरीबी एवं अमीरी के फासले को दूर करने तथा सभी को समान शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उनकी सरकार ने सभी विद्यालयों में एनसीआरटी की पुस्तकें लागू की गई है। इसके साथ ही प्रदेश के 500 विद्यालयों में स्मार्ट क्लॉस का संचालन किया जा रहा हैं। जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी थी। सरकार द्वारा उन विद्यालयों में गेस्ट टीचरो की भर्ती कर शिक्षण का कार्य संचालित किया जा रहा हैं। कहा कि प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने उनकी सरकार प्रतिबद्व है और शिक्षा के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि रिक्त पदों जल्द गेस्ट टीचरों की दूसरी काउंसलिंग कराई जाएगी और गेस्ट टीचरों को अच्छे वेतन एवं उनकी हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

मा0 मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। लाॅकडाउन में प्रकृति से छेडछाड बंद होने पर सभी को स्वच्छ वातावरण मिला। जिसके परिणाम से किसी भी चिकित्सालयों में मरीजों की कतारें नही देखी गई। कहा कि हमें प्रकृति को बचाने के संकल्प लेना होगा। कहा कि लाॅकडाउन में संवाद के लिए वर्चुअल क्लास की बहुत ही मददगार साबित हुआ। आने वाले समय में पूरे प्रदेश में एक हजार नए वर्चुलअल क्लास खोलने का कार्य किया जाएगा। मा0 मंत्री ने पूरे प्रदेश की जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकास नीतियों के लिए भी आभार व्यक्त किया। कहा कि लाॅकडाउन में देश के यशसस्वी प्रधानमंत्री ने हर गरीब परिवार तक अतिरिक्त राशन पहुॅचाने का बहुत ही पुनीत कार्य किया है। इस दौरान विद्यालय परिवार ने मा0 मंत्री का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।

इस दौरान बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, पूर्व भाजपा अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, अन्य जन प्रतिनिधि, कार्यकर्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

2 COMMENTS

  1. Howdy! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m
    trying to get my blog to rank for some targeted
    keywords but I’m not seeing very good results. If you know of any please share.
    Kudos!

  2. Hello there! Do you know if they make any plugins to help with
    Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog
    to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
    If you know of any please share. Kudos!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here