Home उत्तराखण्ड नानकमत्ता पुलिस ने कछुआ तस्कर पकड़ा

नानकमत्ता पुलिस ने कछुआ तस्कर पकड़ा

621
2
SHARE

नानकमत्ता। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कछुआ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार मिली सूचना पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट की संयुक्त टीम ने नानक सागर बैराज से पकड़ कर लाए गए कछुए सहित एक कछुआ तस्कर को बिजली काॅलोनी के समीप हरी नगर काॅलोनी से गिरफ्तार किया। दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से जिंदा कछुआ जो बोरे में रखा हुआ था,उसे भी बरामद कर लिया। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम हरिपद समाजपति पुत्र गुरुपद समाजपति बिजली काॅलोनी के समीप हरी नगर काॅलोनी बताया। दूसरा आरोपी हरेन मंडल ऊर्फ छुटकन पुत्र विश्व मंडल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम भी थाना परिसर में पहुंच गई। कछुआ तस्कर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने बताया कि कछुए को नानक सागर बैराज में छोड़ा जाएगा। और कछुआ तस्कर के खिलाफ वन जीवी संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट रोहित चैधरी रमेश भाट महिपाल सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे

2 COMMENTS

  1. I got this web site from my friend who informed me
    about this web page and at the moment this time I am browsing this web site and reading very informative content here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here