Home उत्तराखण्ड लाकडाउन के कारण देहरादून मे फंसे चमोली जिले के 1351 नागरिक

लाकडाउन के कारण देहरादून मे फंसे चमोली जिले के 1351 नागरिक

631
1
SHARE

लाकडाउन के कारण देहरादून मे फंसे चमोली जिले के 1351 नागरिको को उत्तराखंड परिवहन निगम की 46 बसो से चमोली लाया जा रहा है। बसो का गौचर पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है। देर रात तक सभी नागरिकों के गौचर पहुंचने की उम्मीद है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिह चौहान ने गौचर मे नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन व्यवस्था और नागरिकों को उनके गतंव्य स्थलो तक भेजने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कार्मिको को सभी लोगो के पहुंचने तक अपनी ड्यूटी पर बने रहने के निर्देश दिए। उन्होंने गौचर से नागरिकों को संबधित तहसील मुख्यालय भेजने और एसडीएम को तहसील मुख्यालय से लोगो को घर भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जांच मे जो लोग संदिग्ध पाए जाते है उनको फेसलिटी क्वारेन्टाइन करें।

जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 4 मेडिकल टीमें तैनात की है। सभी नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिग की जा रही है और नागरिकों से 14 दिनो तक घर में ही होम क्वारेन्टीन रहने के लिए शपथ पत्र लिया जा रहा है।

गौचर मेला मैदान मे बाहर से आने वाले सभी नागरिकों के लिए फूड पैकेट भी बांटे जा रहे है।

सभी नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद भोजन कराया जा रहा है और बसो से संबधित तहसील मुख्यालयों को भेजा जा रहा है।

तहसील मुख्यालय से अन्य स्थानो के लोगो को घर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने अलग से भी वाहनो की व्यवस्था की है।

सभी नागरिक गौचर मे जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से खुश है और नागरिकों के चेहरे पर अपने गृह जनपद पहुंचने की खुशी भी साफ झलक रही है।

गौचर मे एसडीएम वैभव गुप्ता, तहसीलदार सोहन सिह रागड, एआरटीओ आल्विन राक्सी सहित मेडिकल टीम, पुलिस एवं तहसील प्रशासन के अन्य कार्मिक तैनात है।

1 COMMENT

  1. I think this is among the most important information for me.
    And i am glad reading your article. But wanna remark on few general things, The web site style is perfect, the articles
    is really great : D. Good job, cheers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here