Home उत्तराखण्ड नशे के खिलाफ चल रहा अभियान

नशे के खिलाफ चल रहा अभियान

373
2
SHARE

स्थान -सितारगंज उधम नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश पर नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस क्षेत्र के धार्मिक व समाजिक लोगों से मिलकर नशे के खिलाफ कर रही है जागरूक। जिससे कि क्षेत्र के ग्रामीण लोगो को किया जा सके जागरूक। साथ ही अपराधिक घटनाओं से बचने के लिए समृद्ध लोगों को अपने घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए किया जा रहा है प्रेरित। जिससे अपराधिक घटनाओं पर लग सके अंकुश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश पर नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सितारगंज पुलिस के कोतवाल सलाहउद्दीन ने सितारगंज क्षेत्र के गांव-2 जाकर गांव के धर्मगुरुओं व सामाजिक लोगों को जागरूक करते हुए कहा है। कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा है नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाए जिससे कि क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ आवाज उठाते हुए हमें सूचना दें जिससे कि नशे कर पर अंकुश लग सके। इसके लिए हम लोग गांव गांव जाकर मस्जिदों के गुरुओ व गुरुद्वारों के गुरुओ से मिल रहे हैं और उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि लोगों को समझाएं और अपने बच्चों पर नजर रखें जिससे कि उनके बच्चे नशे से बच सके। ओर क्षेत्र के नशे का कारोबार वालों के खिलाफ हम कार्रवाई कर सकें साथ ही हमने समृद्ध लोगों को कहा है कि वह लोग अपने घरों में कैमरे सीसीटीवी कैमरे लगवाये जिससे कि अपराधिक घटना करने वाले लोग बच ना सके और पकड़े जाएं और नशे के कारोबारियो व अपराधिक लोगों पर अंकुश लग सके।इस अभियान के तहत अभी तक 107 कैमरे हमारे द्वारा लगवाए जा चुके है।

 

2 COMMENTS

  1. Hello there! I know this is kind of off topic
    but I was wondering which blog platform are you using for
    this site? I’m getting sick and tired of WordPress because I’ve
    had issues with hackers and I’m looking at options for another platform.

    I would be awesome if you could point me in the direction of
    a good platform.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here