Home उत्तराखण्ड मानव श्रृंखला कार्यक्रम हेतु जाने कल का क्या है रुट प्लान

मानव श्रृंखला कार्यक्रम हेतु जाने कल का क्या है रुट प्लान

431
5
SHARE

 

दिनांक 05.11.2019 को समय प्रातः 09.00 बजे से 11.00 बजे तक नगर निगम द्वारा प्रस्तावित मानव श्रृंखला (पॉलीथीन मुक्त) कार्यक्रम के दृष्टिगत महानुभावों, स्कूली बच्चों, कर्मचारीगणों द्वारा देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत एक मानव श्रृंखला बनायी जायेगीं, जिसका रुट / पार्किंग / बैरियर प्वाईंट प्लान निम्नवत रहेगा-

#मानव_श्रृंखला_हेतु_रुट_प्लान

मियांवाला चौक– आईआईपी– मोहकमपुर फ्लाईओवर– जोगीवाला चौक– विधानसभा तिराहा– रिस्पना– चंचल डेरी तिराहा– हिम पैलेस– धर्मपुर चौक– अग्रवाला बैकरी– टी जंक्शन– आराघर चौक– ई0सी0 रोड़– सर्वे चौक– बैनी बाजार– बहल चौक– दिलाराम चौक– ग्रेट वैल्यू तिराहा– एनआईवीएच– जाखन– मसूरी डायवर्जन– सचिवालय कट– ग्लोब चौक– ओरियन्ट चौक– घण्टाघर– टैगोर विला– बिन्दाल– यमुना कालोनी– किशननगर चौक– बल्लुपुर चौक– बल्लीवाला चौक– जीएमएस रोड़– कमला पैलेस– निरनजनपुर मण्डी– लालपुल– मातावाला बाग– सहारनपुर चौक– आढ़त बाजार– प्रिंस चौक– द्रोण होटल कट– तहसील चौक– दर्शनलाल चौक– बुद्धा चौक– नगर निगम गेट– नगर निगम ।

== #पार्किंग_प्लान ===

उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले महानुभावों / स्कूली बच्चों / कर्मचारीगणों / आमजनमानस के वाहनों को नगर निगम / यातायात पुलिस द्वारा बनाये गये जोन के क्रम में निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क होगें-
#जोन 1 – मियांवाला चौक से राजेश्वरी नर्सरी गेट जोगीवाला तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
 आईआईपी परिसर ।
 कैलाश अस्पताल ।
 भगवती फार्म हाऊस ।
 जीटीएम प्लाजा कॉम्पलेक्स पार्किंग मोहकमपुर ।
 मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे ।
#जोन 2 – विवेकानन्द स्कूल जोगीवाला से धर्मपुर चौक तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
 विधानसभा तिराहा ।
 हिम पैलेस के पास आर्चिड वैडिंग प्वाईंट ।
 मोथरोवाला कट के पास बाटा शोरुम के पास खाली मैदान ।
#जोन 3 – लक्ष्मीनारायण मन्दिर धर्मपुर से नैनी बाजार तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
 रेसकोर्स वन साईड पार्किंग ।
 पवेलियन ग्राउण्ड ।
 रेंजर्स ग्राउण्ड ।
 परेड ग्राउण्ड ।
#जोन 4 – बहल चौक से शिव मन्दिर गेट राजपुर रोड़ तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
 सचिवालय पार्किंग ।
 आरटीओ परिसर ।
 एनआईवीएच परिसर ।
#जोन 5 – गोयल प्लाजा / पंजाव ग्रिल राजपुर रोड़ से स्वर्णमान होटल साँई टॉवर तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
 आशियाना के सामने खाली मैदान ।
 स्कालर्स होम स्कूल पार्किंग ।
 मसूरी डायवर्जन से ओल्ड राजपुर रोड़ वन-साईड पार्किंग ।
#जोन 5 / 6 – बहल चौक से घण्टाघर तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
 सचिवालय के पास खाली मैदान ।
 परेड ग्राउण्ड ।
#जोन 6 – घण्टाघर से बल्लुपुर चौक तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
 दून स्कूल के सामने खाली मैदान ।
 ओएनजीसी परिसर ।
 सिनर्जी अस्पताल से कौलागढ़ चौक तक वन-साईड पार्किंग ।
#जोन 7 – वाडिया इन्स्टिटयूट से निरजनपुर सब्जी मण्डी तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
 वाडिया इन्स्टिटयूट परिसर ।
 सैफर्न लीफ होटल ।
 कमला पैलेस के पास खाली मैदान ।
 निरनजनपुर सब्जी मण्डी परिसर ।
#जोन 8 – हनुमान मन्दिर / अपोलो टायर सहारनपुर रोड़ से राजा रोड़/ द्रोण कट तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
 मातावाला बाग ।
 प्रिंस चौक हुंडई शोरुम का खाली मैदान ।

#जोन 9 – होटल सौरव तहसील चौक से बुद्धा चौक/नगर निगम तक मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें –
 हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य वन-साईड पार्किंग ।
 नगर निगम ।

=============================
========== #बैरियर_प्वाईंट ==========

उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर क्षेत्रान्तर्गत समय 08.00 बजे से 13.00 बजे तक वाहनों को निम्न बैरियर प्वाईंटों पर रोका / डायवर्ट किया जायेगा-

 धूलकोट तिराहा ।
 हनुमान मन्दिर, झाझरा, प्रेमनगर ।
 टी-स्टेट, प्रेमनगर ।
 भानियावाला तिराहा ।
 थानो रोड़ पीएनबी तिराहा, भानियावला ।
 भानियावाला तिराहा से पहले निर्माणाधीन फ्लाईओवर कट, गुरुद्वारा की ओर ।
 डोईवाला थाने के समीप दूधली मार्ग ।
 कुठाल गेट ।
 साँई मन्दिर ।
 कारगी चौक ।
 काठ बंगला ।
 धोरण पुलिया ।
 आई टी पार्क ।
 पुलिया नं0 06 ।
 महाराणा प्रताप चौक, रायपुर ।

#नोट- मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रारम्भ से समाप्ति तक उपरोक्त रुट पर चौराहों / तिराहों / कटों पर लिंक मार्ग से मुख्य मार्ग पर आने वाले यातायात को अल्प समय के लिये रोका / डायवर्ट किया जा सकता है । अतःआमजनमानस से अपील है कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दौरान प्रभावित मार्ग का प्रयोग न कर अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें

5 COMMENTS

  1. Thanks for finally talking about > मानव श्रृंखला कार्यक्रम हेतु जाने कल का क्या है रुट प्लान | News Net India < Liked it!

  2. Do you have a spam problem on this site; I also am a
    blogger, and I was wondering your situation; many of us have developed some nice practices and
    we are looking to trade methods with other folks,
    be sure to shoot me an email if interested.

  3. I’m not sure why but this blog is loading very slow for me.
    Is anyone else having this issue or is it a problem on my end?
    I’ll check back later and see if the problem still
    exists.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here