Home उत्तराखण्ड जोशीमठ में बाईपास का विरोध

जोशीमठ में बाईपास का विरोध

428
2
SHARE

 

चमोली के जोशीमठ में आज स्थानीय लोगों ने हेलंग मारवाड़ी बाईपास का जमकर विरोध किया हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष जोशीमठ मुख्य बाजार पर उत्तरी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान बद्रीनाथ टैक्सी स्टैंड से लेकर मारवाड़ी चौक तक विशाल रैली निकाली गई जिसमें लोगों ने मांग की कि जोशीमठ से 14 किलोमीटर दूर बनाए जा रहे बाईपास के काम पर रोक लगनी चाहिए और बाईपास जोशीमठ शहर के पास से गुजर ना चाहिए

आंदोलनकारियों ने तर्क दिया कि इस बाईपास के बनने से जोशीमठ नगर का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा और शंकराचार्य जी की पावन भूमि भी खत्म होती चली जाएगी लोगों का कहना है कि मान्यता है कि भगवान बद्री विशाल की यात्रा तभी सफल मानी जाती है जब जोशीमठ में विराजमान भगवान नरसिंह के तीर्थ यात्री दर्शन कर लेते हैं इसलिए यह बाईपास जोशीमठ शहर से जुड़कर ही जाना चाहिए।

वही आंदोलन के पहले दिन आज स्थानीय महिलाओं ने भी जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार जोशीमठ से बाईपास बनाने के लिए तैयार नहीं होती है तब तक वो आंदोलन इसी प्रकार से जारी रहेगा और आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा

2 COMMENTS

  1. Thanks for every other excellent article. The place else may just anybody get that type of info in such an ideal
    manner of writing? I have a presentation next week, and I am at the search for such
    information.

  2. Thanks for one’s marvelous posting! I really enjoyed reading it,
    you could be a great author.I will always bookmark your blog and may come back at some point.
    I want to encourage you to definitely continue your great writing, have a nice afternoon!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here