Home उत्तराखण्ड बाई पास का फिर विरोध

बाई पास का फिर विरोध

475
2
SHARE

जोशीमठ नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार की अध्यक्षता में हेलंग मारवाड़ी बाईपास को लेकर एक बैठक जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता ने मिलकर की इस दौरान एक सुर में मारवाड़ी बाईपास का विरोध करने पर जोर दिया गया वक्ताओं ने अपने अपने तर्कों में कहा कि जोशीमठ नगर को बाईपास बनाकर कट करना भविष्य के लिए खतरनाक साबित होगा कहा कि बाईपास शहर से जुड़ जाता है ना कि शहर से 15 किलोमीटर पहले इसलिए सभी लोगों ने कहा मारवाड़ी बाईपास का विरोध होना चाहिए इस दौरान सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए आगे की रणनीति पर विचार किया भविष्य में इस कार्य को रोकने के लिए एक संघर्ष समिति का चयन किया गया है साथ ही अलग-अलग कमेटियां बनाई गई है कुछ कमेटियां न्याय के मामलों में बनाई गई हैं एक कमेटी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए बनाई गई है साथी एक बार फिर से इस पूरे मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर करने पर भी जोर दिया गया है बताया गया है कि हाईकोर्ट में मारवाड़ी बाईपास को रोकने की याचिका दायर की जाएगी भविष्य में बाईपास के बनने से जो भी नुकसान होगा वह न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने पर भी विचार किया गया इस दौरान बैठक में पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार ,पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती माधवी ,पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश नौटियाल, नगर पालिका के पूर्व अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद , नगर पालिका के सभासद माधवी सती सभासद समीर डिमरी सभासद गौरव ,सभासद नितिन ब्यास, सभासद कल्पेश्वरी देवी , कांग्रेस के नेता कमल रतूड़ी, विक्रम सिंह, अरुण लाल साह, अतुल सती, संजय उनियाल, श्रीमती ललिता देवी, आदि मौजूद रहे

2 COMMENTS

  1. Hello There. I discovered your blog using msn. That is an extremely neatly written article.
    I’ll be sure to bookmark it and return to read extra of your useful information. Thank you
    for the post. I will certainly return.

  2. With havin so much content do you ever run into any issues of plagorism or copyright infringement?

    My website has a lot of completely unique content I’ve either authored myself or outsourced but it
    looks like a lot of it is popping it up all over
    the internet without my authorization. Do you know any solutions to help
    reduce content from being stolen? I’d genuinely appreciate it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here