Home उत्तराखण्ड 11000 पौधों का किया रोपड़

11000 पौधों का किया रोपड़

320
1
SHARE

जोशीमठ में आज जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी के द्वारा मारवाड़ी वार्ड के सेमा तोक में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया इस अवसर पर नगरपालिका जोशीमठ, अलकनंदा वन प्रभाग जोशीमठ ने भी संयुक्त रूप से वृक्षारोपण में भाग लिया दरसअल बाढ़ प्रभावित सेमा गांव को एनटीपीसी ने बचाने के लिए वृक्षारोपण लगाने का फैसला लिया है जिसमें चार वर्ष तक वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा पहले वर्ष में लगभग 11000 वृक्षों का रोपण किया जाएगा इसके अलावा समय-समय पर वृक्षारोपण की स्थिति को देखते हुए नए पौधों का रोपण भी किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से बांज, खड़िक, भीमल, पन्या, साथ-साथ स्थानीय किसानों के लिए बागवानी हेतु फलदार वृक्षों का रोपण भी किया जाएगा इस वर्ष 10 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 11000 पौधों का रोपण किया गया है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती पूर्व अधिशासी अधिकारी श्री भगवती प्रसाद ,एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना के सीडी तिवारी, एसएस पवार, एके घिल्डियाल, बीएस मीना, आर एस जायरा, श्रीमती देवेश्वरी देवी अलकनंदा वन प्रभाग से प्रताप सिंह बुटोला और उनके अधिकारी मौजूद रहे

1 COMMENT

  1. Just desire to say your article is as astounding. The clarity to your put
    up is simply great and i can suppose you are knowledgeable on this subject.
    Fine along with your permission let me to grasp your RSS feed to keep updated with forthcoming post.
    Thank you a million and please continue the rewarding
    work.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here