भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम में जमकर अतिक्रमण हो रहा है अतिक्रमण कारी बद्रीनाथ की शोभा को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं माणा गांव से लेकर बद्रीनाथ धाम के आसपास के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण किया गया है पूर्व में हुए अतिक्रमण पर अब जिला अधिकारी चमोली ने सख्ती बरतते हुए अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने माणा गांव से भीम पुल और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेजी से हो रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने के लिए निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले जहां जहां अतिक्रमण हुआ है वहां पर समय रहते अतिक्रमण को हटा दिया जाए वही सबसे बड़ा सवाल यह है कि इससे पूर्व बद्रीनाथ धाम में जगह-जगह हुए अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ी जिसमें अतिक्रमणकारियों ने बद्रीनाथ धाम के कई जगहों पर अपने ढाबे और मकान खड़े कर दिए हैं लेकिन अब जिलाधिकारी के सख्त आदेश पर देखना यह होगा कि कब तक प्रशासन बद्रीनाथ धाम में और उसके आसपास के क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाता है
This article is in fact a nice one it helps new
web people, who are wishing for blogging.
You can discover ‘First Person’ titles like Lightning, Golden Wealth
and Dragon Tiger spanning acroes two providers.
my web-site … 토토모아