Home उत्तराखण्ड रम्माण मेला लायेगा रोजगार

रम्माण मेला लायेगा रोजगार

434
2
SHARE

चमोली जनपद के जोशीमठ विकासखंड में स्थित सलुड डूंग्रा गांव जो कि रमाण मेले के लिए विश्वभर मे प्रसिद्ध है यही सलुड डूंग्रा गांव अब केवल मेले के लिए ही नही बल्कि रोजगार के लिए भी बेरोजगार को लिये वरदान साबित वाला है

विश्व मे अपनी पहचान बना चुका रम्माण मेला जो कि यूनेश्को के द्वारा भी सर्वश्रेष्ठ मेला घोषित किया जा चुका है वही मेला अब अपने गांव मे खुशहाली लाने वाला है दिल्ली मे इंदरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और रम्माण के आयोजको के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर होने वाले है जिसके बाद रम्माण मेले मे रोजगार के अपार अवसर खुलने की संभावना है ।

इस मेले के आयोजन और अध्यक्ष कुशाव सिंह भंडारी ने बताया कि इंदरागांधी कला केंद्र दिल्ली से एमओयू की फाइल जिलाधिकारी चमोली को भेजी जा चुकी है और उस पर जिलाधिकारी के हस्ताक्षर होते ही रोजगार के लिए बनाया गया प्रोजेक्ट भी स्वीकृत हो जायेगा

कहते है कि पहाड के मेले और देवी पूजन मनोरंजन के जरिए है लेकिन जब सोच और समझ हो तो हम इन मेलो के माध्यम से गांव मे रोजगार के अवसर भी तलाश कर सकते है

इस मेले के बारे मे हम दर्शको को बता दे कि यह मेला मुखौटा का आनोखा नृत्य है जिसमे डोल दमाऊ के 18 ताल पर नृत्य किया जाता है जो कि वैशाखी के दिन बडे की भव्य समारोह के रुप मे मनाया जाता है तभी तो 2009 मे यूनेश्को ने इस मेले को विश्व का सर्वश्रेष्ठ मेला घोषित किया है साथ ही 26 जनवरी 2016 मे रम्माण मेले की सुन्दर झांकी गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर प्रदर्शन कर चुकी है यही नही रम्माण मेला अनेक मंचो पर भी अपनी पहचान दे चुका है राष्ट्मंडल खेलो के अलावा रम्माण का प्रदर्शन बेंगलूर उत्तराखंड के अनेक मंच पर भी दिखाया जा चुका है

2 COMMENTS

  1. I think this is among the most significant info for me.
    And i am glad reading your article. But wanna remark on some general things,
    The site style is ideal, the articles is really great : D.

    Good job, cheers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here