निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यशाला में शराब पीकर पहुंचे गुरुजी, पीठासीन अधिकारी के पद से हटाया
मुख्यालय पौड़ी में लोकसभा चुनाव में तैनात कार्मिको की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बीते आठ अप्रैल को पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात एक गुरुजी शराब के नशे में पहुंचे थे।लोकसभा चुनाव में विधानसभा चौबट्टाखाल में तैनात गुरुजी को तत्काल प्रभाव से पीठासीन अधिकारी के पद से हटा दिया गया है
बीते आठ अप्रैल को पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात गुरुजी प्रशिक्षण कार्यशाला में शराब पीकर पहुंचे थे। यहां गुरुजी ने नशे में जमकर हंगामा मचाया था।सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी पुलिस ने उक्त कार्मिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण और सीडीओ पौड़ी ने गुरुजी को पीठासीन अधिकारी के पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को गुरुजी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दे दिए हैं।
नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण और सीडीओ पौड़ी अपूर्वा पांडे ने बताया कि जीआईसी धोबीघाट में सेवारत शिक्षक रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से पीठासीन अधिकारी के पद से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को उक्त शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।