देहरादून के अभिलेखागार में हुई गड़बड़ियों पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, एसआईटी की कई गठित, तीन सदस्य टीम को लीड करेंगे रिटायर्ड आईएएस एसएस रावत
देहरादून। जनपद देहरादून के प्रश्नगत अभिलेखागार / कार्यालय के सम्पूर्ण अभिलेखों की समयबद्ध एवं गहन जाँच किये जाने तथा पंजीकृत मुकदमें में त्वरित विवेचना की मॉनिटरिंग हेतु स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अधीन 03 सदस्यीय उच्च स्तरीय विशेष जांच दल (एस0आई0टी0) का निम्नानुसार गठन किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है:-
1. श्री सुरेन्द्र सिंह रावत (से०नि० आई०ए०एस० )
-अध्यक्ष
2. सुश्री पी0 रेणुका देवी (डी0आई0जी0 / लॉ एण्ड आर्डर, पुलिस मुख्यालय, दे०दून) – सदस्य 3. श्री अतुल कुमार शर्मा (सहा0म0नि0 / मुख्यालय, स्टाम्प एवं निबन्धन, दे०दून) सदस्य
(समिति इस विषय में विशेष सदस्यों को आवश्यकतानुसार आमंत्रित कर सकती है)
उक्त विशेष जाँच समिति का कार्यक्षेत्र निम्नवत् होगा:-
1. प्रश्नगत अभिलेखागार / कार्यालय के सम्पूर्ण अभिलेखों की समयबद्ध एवं गहन जाँच। 2. उक्त फर्जीवाड़े में दोषी कर्मचारियों को चिन्हित् करके उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करने के सम्बन्ध में संस्तुति ।
3. भविष्य में इस प्रकार के प्रकरणों की पुनरावृति न हों, इस सम्बन्ध में वर्तमान में प्रकरण के संबंध में की जा रही पुलिस विवेचना तथा भविष्य में क्रिमिनल सुझाव ।
4. इन्वेस्टिगेशन प्रारम्भ होने की स्थिति में अनुश्रवण । उपरोक्त विशेष जाँच दल का कार्यालय स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मुख्यालय देहरादून में 3- होगा। उक्त दल का कार्यकाल 04 माह होगा, जिसे शासन द्वारा समय-समय पर