Home उत्तराखण्ड नौ दिन में पूरी होगी चारो धाम यात्रा, नहीं बढ़ेगा किराया

नौ दिन में पूरी होगी चारो धाम यात्रा, नहीं बढ़ेगा किराया

175
1
SHARE

नौ दिन में पूरी होगी यात्रा, नहीं बढ़ेगा किराया, परिवहन विभाग की बैठक में बना यह प्‍लानअप्रैल में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन की व्यवस्था के अंतर्गत संचालित होगी। इसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार व कोटद्वार समेत गढ़वाल मंडल की सभी परिवहन कंपनियां और निजी बस संचालक शामिल होंगे।

संचालित बसों का किराया बढ़ाने पर कोई सहमति नहीं
फिलहाल यात्रा के लिए संचालित बसों का किराया बढ़ाने पर कोई सहमति नहीं बनी है और तय हुआ कि सरकार की ओर से तय किराये के अनुसार ही बसों का संचालन होगा।यही नहीं, अभी तक धामों की यात्रा के हिसाब से तय बसों की लौट-फेर की समय-सीमा भी कम की जाएगी। अब चारों धाम की यात्रा नौ दिन, तीन धाम की सात दिन, दो धाम की पांच दिन करने पर सहमति बनी है। एक धाम की यात्रा पहले की तरह तीन दिन में संपन्न होगी।

1 COMMENT

  1. Hello to all, how is the whole thing, I think every one is getting more from this web page, and your views are fastidious
    designed for new visitors.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here