स्थान- टनकपुर जिला चंपावत
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज
चंपावत जनपद के टनकपुर शारदा खनन क्षेत्र में खनन शुरू करने को लेकर आज टनकपुर एसडीएम सुंदर सिंह ने तहसील सभागार में शारदा खनन व्यापारियों एवं स्टोन क्रेशर मालिकों के साथ खनन को लेकर मीटिंग करी, खनन व्यापारियों एवं स्टोन क्रेशर मालिकों के बीच आरबीएम की कीमतों को तय करने का मसला फंसा हुआ था जिसे आज एसडीएम टनकपुर के द्वारा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों में समझौता करा कर समाप्त कर दिया गया और आपसी सहमति से आरबीएम का मूल्य ₹58 तय कर दिया गया है एसडीएम टनकपुर सुंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शारदा खनन से जुड़े व्यापारियों एवं स्टोन क्रेशर मालिकों के बीच कीमतों को लेकर जो विवाद था उसे आज सुलझा दिया गया है आपसी सहमति से ₹58 मूल्य तय किया गया है साथ ही हर 15 दिन में मूल्यों का रिव्यू किया जाया करेगा यह आज तय हो गया है इसी के साथ अब माना जा रहा है कि आने वाले सोमवार से टनकपुर शारदा खनन क्षेत्र से खनन शुरू हो सकेगा।
बाइट-1- अमन सिंह – अध्यक्ष खनन यूनियन
बाइट-2- सुंदर सिंह – एसडीएम टनकपुर पूर्णागिरि तहसील
Why You’ll Want To Learn More About Window Repair Near upvc window repair near me (Seymour)