Home उत्तराखण्ड अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्काे और पॉलीग्राफ टेस्ट के मसले...

अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्काे और पॉलीग्राफ टेस्ट के मसले पर आज फैसला फिर टाला

124
0
SHARE

ऋषिकेश ।

अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्काे और पॉलीग्राफ टेस्ट के मसले पर आज फैसला फिर टल गया। अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से समय मांगा है। मामले में अब 10 जनवरी को फैसला आएगा। एसआईटी की ओर से बीते नौ दिसंबर को अदालत में अर्जी लगाई गई थी जिसमें तीनों आरोपियों से उनकी सहमति मांगी गई थी। मंगलवार को गोलमोल जवाब मिलने और इस मामले में बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत को आज 5 जनवरी को नार्काे टेस्ट कराने अथवा न कराने पर अपना फैसला सुनाना था। अजय पंत ने बताया कि वह इस केस में अभियोजन पक्ष के साथ हैं और अंकिता के पिता की ओर से पैरवी कर रहे हैं, लेकिन आज फैसला टल गया। बता दें पौड़ी निवासी अंकिता 18 सितंबर 2022 को लापता हुई। चार दिन बाद पुलिस ने उसकी हत्या का केस दर्ज कर भाजपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य, उसके दोस्त सौरभ और अंकित को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि अंकिता पर एक वीआईपी को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया गया था। वीआईपी के बारे में और हत्या से जुड़े कुछ सवालों का जवाब जानने के लिए एसआईटी ने कोर्ट में तीनों आरोपियों का नार्काे और पॉलीग्राफिक टेस्ट कराने की अनुमति के लिए अर्जी दी। पहली सुनवाई में पुलकित और सौरभ ने सहमति प्रदान की जबकि अंकित ने दस दिन का वक्त मांगा। दस दिन बाद हुई अगली सुनवाई में तीनों ने नार्काे टेस्ट से इनकार कर दिया। पुलकित और सौरभ ने पूर्व में दी सहमति का पत्र वापस ले लिया। आरोपियों ने शर्ते रखी थी कि नार्काे टेस्ट कोर्ट के संरक्षण में ही कराया जाए,टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कोर्ट के समक्ष लाइव कराई जाए। नार्काे टेस्ट की वीडियोग्राफी की टेंपरिंग न हो,इस दौरान वकील को साथ रखने की अनुमति प्रदान की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here